#1. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है इसका pH सम्भवत: क्या होगा ?
#2. कोई विलयन अण्डे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया करके एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दूधिया कर देती है। इस विलयन में क्या होगा?
#3. अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से किस औषधि का उपयोग होता है?
#4. एक जलीय घोल लाल लिटमस के विलयन को नीला कर देता है। निम्न में से किसे अधिकता में मिलाने पर वह रंग पुनः वापस आ जाएगा?
#5. हाइड्रोजन क्लोराइड गैस बनाते समय आर्द्रता वाले दिन गैस को कैल्सियम क्लोराइड युक्त गार्ड ट्यूब में होकर प्रवाहित करते हैं। गार्ड ट्यूब में लिए गए कैल्सियम क्लोराइड का कार्य है-
#6. निम्न में कौन-सा लवण क्रिस्टलन जल युक्त नहीं है ?
#7. सोडियम कार्बोनेट एक क्षारकीय लवण है क्योंकि यह निम्न का लवण है-
#8. कैल्सियम फॉस्फेट दाँत के ऐनेमल में उपस्थित है इसकी प्रकृति है-
#9. एक मृदा के नमूने को जल में मिलाया गया फिर निथारने के लिए छोड़ दिया निथरा हुआ स्वच्छ विलयन pH पत्र को पीलापन लिए नारंगी रंग में बदल देता है। निम्न में से कौन इस pH पत्र का रंग हरापन लिए नीला कर देगा?
#10. बेकिंग पाउडर बनाने में प्रयुक्त अवयवों में एक अवयव सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट है तो दूसरा अवयव होगा-
#11. दंतक्षय को रोकने के लिए हमको नियमित रूप से बुश करने की सलाह दी जाती है। सामान्यतया प्रयुक्त टूथपेस्टों की प्रकृति होगी-
#12. पाचन के समय आमाशयिक पाचक रसों का pH मान है-
#13. निम्नलिखित में से कौन-सा अल क्षार सूचक दृष्टिबाधित छात्र के लिए उपयुक्त होगा ?
#14. निम्नलिखित में से कौन सा यौगिक तनु अम्ल से अभिक्रिया करके कार्बन डाइऑक्साइड गैस नहीं देगा?
#15. निम्न में कौन प्रकृति से अम्लीय है?
#16. निम्न में कौन सोने (गोल्ड) को विलेय करने के लिए प्रयुक्त होता है?