Computer GK in Hindi | Computer Mock Test in Hindi | Computer Quiz Part 3 1. कॉपी कमान्ड को सेव करता है। क्लिपबोर्ड टाइटल बार डेस्कटॉप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2. इनफॉर्मेशन क्रिएट करने के लिए डाटा मैन्युप्लेट करने को कहते हैं। प्रोग्रामिंग एनालाइसिस प्रोसेसिंग फीडबैक 3. ई-मेल अटेचमेन्ट क्या होता है? प्राप्तकर्ता द्वारा भेजी गई रसीद CC या BCC प्राप्तकर्ताओं की सूची दूसरे प्रोग्राम से, ई-मेल सन्देश के साथ भेजा गया एक अलग दस्तावेज मैलिसियस पैरासाइट जो आपके सन्देश फीड ऑफ कर कंटेन्ट्स खत्म कर देता है 4. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्तमान में चल रहे प्रोग्राम डिस्प्ले करता है? प्रोग्राम के एक आइकन पर एक सिंगल क्लिक से विण्डो ऊपर आयेगी। मेन्यु बार टाइटल बार स्टेटस बार टास्क बार 5. स्टोरेज डिवाइस पर जो मेन फोल्डर होता है उसे क्या कहते हैं? डिवाइस ड्राइवर इण्टरफेस रूट डायरेक्टरी प्लेटफॉर्म 6. सिस्टम के …..में प्रोग्राम या अनुदेश शामिल होते हैं। इनफार्मेशन हार्डवेयर आइकन सॉफ्टवेयर 7. वेब पेज के रूप में डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए आपको क्या करना होगा? अपने वेब ब्राउजर को एडिटर के रूप में प्रयुक्त करना और URL के रूप में सेव करना डॉक्यूमेंट को सिम्पल टेक्स्ट फार्मेट में सेव करना उपयुक्त ग्राफिक्स और लिंक्स डॉक्यूमेंट के ऊपर रखना HTML के रूप में सेव करना 8. कम्प्यूटर पर क्रिएट की नई फाइल की हार्ड कॉपी निम्नलिखित डाटा को रेफर करती है। प्रिन्टर पर प्रिन्टेड फ्लॉपी डिस्क पर सेव टेप ड्राइव पर बैक्ड अप बतौर ई-मेल प्रेषित 9. किसी फाइल को फ्लॉपी डिस्क से हार्ड डिस्क में कॉपी कर के बाद में हार्ड डिस्क में खोलना बेहतर है। क्योकि हार्ड डिस्क पर आप अधिक स्टोर कर सकते हैं इससे हार्ड डिस्क को अधिक तेजी से और सुरक्षापूर्वक पढ़ा जा सकता है फ्लॉपी डिस्क पर स्टोर की गई फाइल को कम्प्यूटर खोल नहीं सकता है फ्लॉपी डिस्क को एक कम्प्यूटर से दूसरे पर आसानी से ले जाया जा सकता है 10. प्रोग्राम में करेटिंग एरर्स को क्या कहते हैं? कम्पाइलिंग डिबगिंग ट्रांसलेटिंग इण्टरप्रिटिंग 11. टाइप करने पर जिस स्पेस में टेक्स्ट इन्सर्ट किया जायेगा उसके दाये निम्नलिखित में से क्या डिस्प्ले होता है? इनसर्शन पाइंट ऑफिस असिस्टैन्ट रूलर्स स्क्रिन टिप 12. डाटाबेस में डायरेक्टली डाटा की (Directly data key) करने के अतिरिक्त से डाटा एन्ट्री की जा सकती है। टेबल डाटा डिक्शनरी फील्ड इनपुट फार्म 13. ई-मेल भेजना ……जैसा है। पत्र लिखने फोन पर बात करने पिक्चर ड्रा करने पैकेज भेजने 14. जब आप PC बूट अप करते हैं तो क्या होता है? ऑपरेटिंग सिस्टम के अंश कम्पाइल होते हैं ऑपरेटिंग सिस्टम के अंश डिस्क से मैमोरी में कॉपी होते हैं ऑपरेटिंग सिस्टम के अंश मैमोरी से डिस्क पर कॉपी होते हैं 15. सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज युक्तियाँ है। फ्लैश मैग्नेटिक परसिस्टेंट ऑप्टिकल 16. कम्प्यूटर स्क्रीन पर जो ब्लिकिंग सिम्बल होता है, उसे कहते हैं। माउस हैंड कर्सर लाइट 17. निम्नलिखित में से क्या करने के लिए वर्ड प्रोसेसर के प्रयोग की सम्भावना अत्यधिक है? इन्वेन्टरी मेन्टेन करना मीडिया सेन्टर में कम्प्यूटर सर्च करना व्ययित धन का हिसाब रखना बायोग्राफी टाइप करना 18. ….किसी सिंगल एंटिटी सम्बन्धी डाटा का व्यवस्थित कलेक्शन है फाइलें लाइब्रेरी डिक्शनरी डाटाबेस 19. कम्प्यूटर के इंटरनल ऑपरेशन्स और कम्प्यूटर अपने सभी भागों के साथ किस प्रकार काम करता है, उसे नियन्त्रित करने वाला सॉफ्टवेयर निम्नलिखित में से कौन-सा है? ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर शेयरवेर एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर पब्लिक डोमेन सॉफ्टवेयर 20. जो आसानी से इन्सट्रक्शन समझ लेता है उसे कहते हैं। इन्फॉर्मेशन आइकन यूजर फ्रेन्डली वर्ड प्रोसेसिंग Loading … Share This इन्हे भी पढ़े Computer GK in Hindi | Computer Mock Test in Hindi | Computer Quiz Part 5 Computer GK in Hindi | Computer Mock Test in Hindi | Computer Quiz Part 4 Computer GK in Hindi | Computer Mock Test in Hindi | Computer Quiz Part 2 Computer GK in Hindi | Computer Mock Test in Hindi | Computer Quiz Part 1 Post navigation Previous Previous post: Computer GK in Hindi | Computer Mock Test in Hindi | Computer Quiz Part 2Next Next post: Computer GK in Hindi | Computer Mock Test in Hindi | Computer Quiz Part 4