Computer GK in Hindi | Computer Mock Test in Hindi | Computer Quiz Part 4 1. निम्नलिखित में किस उपकरण का सिस्टम एनालाइसिस के लिए सामान्यत: उपयोग नहीं किया जाता है? क्वेश्चन चेक लिस्ट प्रोग्राम फ्लोचार्ट ग्रिड चार्ट सिस्टम फ्लोचार्ट 2. केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई है उपरोक्त सभी गणित/तर्क इकाई (एरिथमेटिक लॉजिक यूनिट) रजिस्टर नियन्त्रण इकाई 3. यह आपको अपने कम्प्यूटर की सुरक्षा स्थिति बताता है और वे कार्य दर्शाता है जिनकी आपको अपने कम्प्यूटर को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यकता होती है। सुरक्षा केन्द्र ट्रोजन हॉर्स वर्म एण्टी-वायरस 4. http का इन्टरनेट एड्रेस में सही विस्तार है हायर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल हाइब्रिड टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल हायर ट्रांसफर टेक्स्ट प्रोटोकॉल 5. प्रिंटर सामान्य रूप से सम्बद्ध है आउटपुट यूनिट इनपुट इकाई मेमोरी इकाई नियन्त्रण इकाई 6. आप अपने कम्प्यूटर पर जो कुछ भी कर सकते हैं, वह फ्रेम्स के अन्दर प्रकट होता है, जिन्हें कहा जाता है। यूनिक्स प्रोग्राम्स विण्डोज प्रारम्भ मेनू 7. कई प्रकार के ऐप्लिकेशन्स की प्रमुख विशेषताओं को कंबाइन करने वाले सिंगल ऐप्लिकेशन को कहते हैं। रिप्रोड्यूसिंग कॉम्बो पैकेज हाई-एन्ड इंटिग्रेटेड सॉफ्टवेयर 8. डॉक्यूमेंट के अपिअरेन्स को चेंज करने से सम्बद्ध वर्ड प्रोसेसिंग टास्क को कहते है? स्टोरिंग एडिटिंग फॉर्मेटिंग राइटिंग 9. किसी कम्प्यूटर के उन भागों को सामूहिक रूप से संदर्भित करते हैं जिन्हें आप स्पर्श कर सकते हैं और महसूस कर सकते हैं। कुंजीपटल माइक्रोफोन हार्डवेयर सॉफ्टवेयर 10. यह कम्प्यूटर में पाठ लिखने के लिए उपयोग किया जाता है टेबलेट PC वेबसाइट URL कुंजीपटल 11. किसी कागज पर डाटा स्थानांतरित करने के लिए उपयोग किए जाते हैं स्क्रॉल माउस कुंजीपटल स्कैनर प्रिंटर 12. कम्प्यूटर में हार्ड डिस्क होना चाहिए इसका श्रेष्ठ कारण क्या है? इसके न होने पर यह काम नहीं कर सकता है काम करते समय यह इनफॉर्मेशन स्टोर कर सकता है जब यह स्विच ऑफ हो तब इनफॉर्मेशन स्टोर कर सकता है तब यह अन्य कम्प्यूटरों की तरह समान प्रोग्राम यूज कर सकता है 13. F1 कुजी को दबाएँ वर्तमान विण्डो बन्द करने के लिए मदद के लिए मुद्रण संवाद के लिए प्रतिलिपि बनाने के लिए 14. पहला वाणिज्यिक रूप से उपलब्ध कम्प्यूटर है यूनिवेक IBM मार्क एप्पल 15. प्रारम्भ मेन्यू को प्रदर्शित करने या छिपाने के लिए कुंजी का प्रयोग किया जाता है। Windows Logo + M Windows Logo + @ Windows Logo Windows Logo + D 16. नॉन-न्यूमेरिक डाटा का एक उदाहरण निम्नलिखित है। परीक्षा के अंक कर्मचारी का पता रिप्रोड्यूसिंग बैंक बैलेन्स 17. टेक्स्ट स्टाइल, एलाइनमेन्ट और साइज को चेज करने के बटन निम्नलिखित में से कौन-सा डिस्प्ले करता है? फॉर्मेटिंग टूलबार सिस्टम फ्लोचार्ट स्टेटस बार स्टैण्डर्ड टूलबार 18. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य है डाटा को ऑब्जेक्ट इनफॉर्मेशन वेब साइट प्रोग्राम 19. डाटा को लॉजिकल सिक्वेन्स में एरेज करने को कहा जाता है। ग्रिड चार्ट रिप्रोड्यूसिंग क्लासिफाइंग सॉटिंग 20. एक डिवाइस जो डाटा को रिकॉर्ड और संग्रहीत करता है। सॉफ्ट डिस्क प्रोग्राम हार्ड डिस्क स्टैण्डबाय Loading … Share This इन्हे भी पढ़े Computer GK in Hindi | Computer Mock Test in Hindi | Computer Quiz Part 5 Computer GK in Hindi | Computer Mock Test in Hindi | Computer Quiz Part 3 Computer GK in Hindi | Computer Mock Test in Hindi | Computer Quiz Part 2 Computer GK in Hindi | Computer Mock Test in Hindi | Computer Quiz Part 1 Post navigation Previous Previous post: Computer GK in Hindi | Computer Mock Test in Hindi | Computer Quiz Part 3Next Next post: Computer GK in Hindi | Computer Mock Test in Hindi | Computer Quiz Part 5