Menu Close

Computer Question Answer in Hindi | Computer Fundamentals Questions and Answers

Computer Fundamentals Questions and Answers in Hindi | Introduction to Computer Objective Questions

Computer GK Quiz in Hindi


Computer शब्द की उत्पत्ति लेटिन भाषा के शब्द “Computare” से हुई है, जिसका हिन्दी अर्थ है – गणना करने वाला या “संगणक”, Computer एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस है जो Data को input के रूप में लेता है एवं software के आधार पर data को process करता है और output display करता है।

Computer fundamentals mcq questions and answers will help you to prepare for many government exams in India. Many competitive exams contains computer fundamental mcq.


1. कम्प्यूटर में भेजे जाने वाले डाटा को क्या कहते है?
A. प्रोसेस
B. आउटपुट
C. इनपुट
D. एल्गोरिथ्म

Show Answer

C. इनपुट


2. कम्प्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिणाम क्या कहलाता है?
A. डाटा
B. मैमोरी
C. आउटपुट
D. इनपुट

Show Answer

C. आउटपुट


3. कम्प्यूटर द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नही किया जा सकता है?
A. अण्डरस्टैन्डिंग
B. इनपुटिंग
C. आउटपुटिंग
D. प्रोसेसिंग

Show Answer

A. अण्डरस्टैन्डिंग


4. सूचना तैयार करने के लिए डाटा का प्रयोग क्या कहलाता है?
A. फीडबैक
B. कंट्रोलिंग
C. प्रोग्रामिंग
D. प्रोसेसिंग

Show Answer

D. प्रोसेसिंग


5. निम्नलिखित में आउटपुट क्या है?
A. जो प्रोसेसर यूजर से प्राप्त करता है।
B. जो प्रोसेसर यूजर को प्रदान करता है।
C. डाटा को स्टोर करता है।
D. डाटा को कंट्रोलिंग करता है।

Show Answer

B. जो प्रोसेसर यूजर को प्रदान करता है।


6. कम्प्यूटर में सूचना को इनपुट करते है, तो निम्नलिखित में से क्या बनता है?
A. डाटा
B. आइडियाज
C. ऑबजेक्ट्स
D. फेक्ट्स

Show Answer

A. डाटा


7. नॉन – न्यूमेरिक डाटा का उदाहरण कौन सा है –
A. कर्मचारी का नाम
B. टेस्ट स्कोर
C. बैंक अकाउन्ट नम्बर
D. रोल नम्बर

Show Answer

A. कर्मचारी का नाम


8. प्रथम गणना करने वाला यन्त्र है –
A. डिफरेंस इंजन
B. पास्कल
C. कैलकुलेटर
D. अबेकस

Show Answer

D. अबेकस


9. कम्प्यूटर का जनक किसे कहा जाता है –
A. आर्कमिडिज
B. जॉन हैरिसन
C. मार्क
D. चार्ल्स बैबेज

Show Answer

D. चार्ल्स बैबेज


10. एडसैक (EDSAC) का अविष्कार किसने किया था –
A. हावर्ड आइकन
B. जॉन वॉन न्यूमैन
C. मौरिस विल्कस
D. हर्मन होलेरिथ

Show Answer

B. जॉन वॉन न्यूमैन


Computer QK Quiz

Share This

इन्हे ‌‌भी पढ़े

error: Content is protected !!