Europe mein rashtravad ka uday question and answer
#1. फ्रेड्रिक सॉरयू कहाँ के कलाकार थे ?
#2. 'विश्व कोश' नामक ग्रंथ की रचना किसने की थी?
#3. जर्मनी के एकीकरण की आधारशिला किसने तैयार की?
#4. राष्ट्रवाद को चित्रों के माध्यम से दर्शाने वाला निम्नलिखित में से कौन है ?
#5. निम्नलिखित में से किस देश को सभ्यता का पालना कहा जाता है ?
#6. 1832 में कुस्तुनतुनिया की सन्धि ने किस राष्ट्र की स्वतन्त्रता को मान्यता दी ?
#7. मैटरनिख ने किसको सामाजिक व्यवस्था का सबसे खतरनाक दुश्मन बताया ?
#8. फ्रांस में किसकी छवि सिक्कों और डाक टिकटों पर अंकित की गई ?
#9. आँखों पर पट्टी बाँधे हुए और तराजू लिए हुए महिला किस बात का प्रतीक है ?
#10. एकीकृत इतालवी गणराज्य के लिए एक कार्यक्रम प्रस्तुत करने की कोशिश किसने की ?