साझेदारी | Partnership | Math Mock Test in Hindi 1. A तथा B कोई साझेदारी का कार्य 5: 6 अनुपात में पूंजी लगाकर कर रहे हैं, 8 महीने के बाद A अपने को इस कार्य से हटा लेता है, यदि उन्होंने 5:9 के अनुपात में लाभ पाया तो B ने अपनी पूंजी कितने महीनों लगा के रखी? 10 महीने 8 महीने 12 महीने 6 महीने 2. कृष्णा किसी व्यवसाय में ₹9000 की धनराशि लगाती है, जबकि सुधाकर 5 महीने बाद ₹8000 लगाकर उस व्यवसाय में शामिल हो जाता है, यदि 1 वर्ष बाद कुल लाभ ₹6970 हो तो उसमें सुधाकर का हिस्सा क्या होगा? ₹2380 ₹2410 ₹2400 ₹2390 3. A और B ने एक संयुक्त कंपनी शुरू की, A का निवेश B के निवेश का 3 गुना था और उसकी निवेश की अवधि B के निवेश की अवधि की दोगुनी थी, यदि B को लाभ के तौर पर ₹4000 मिले तो उनका कुल लाभ है ? ₹28060 ₹28040 ₹28020 ₹28000 4. राजेश एवं करण क्रमशः ₹1500 व ₹2000 लगाकर एक व्यापार आरंभ करते हैं, 4 महीने पश्चात जय ₹2250 लगाकर व्यापार में सम्मिलित हो जाता है तथा करण 9 महीने पश्चात व्यापार छोड़ देता है, यदि वर्ष के अंत में कुल लाभ ₹900 है तो जय का भाग है? ₹300 ₹320 ₹330 ₹310 5. राम, श्याम और मोहन ने क्रमशः ₹30000, ₹50000 व ₹40000 का निवेश करके एक साझेदारी कारोबार आरंभ किया, यदि उन्हें ₹18504 का वार्षिक लाभ हुआ तो उसमें श्याम का हिस्सा कितना है? ₹7730 ₹7710 ₹7740 ₹7720 6. P, Q व R साझेदारी में एक व्यापार प्रारंभ करते हैं, यदि उनके निवेशों के समयों का अनुपात 2:3:6 है व लाभ में उनके भागों का अनुपात 4:5:6 है, तो P, Q व R द्वारा लगाई गई राशियो का अनुपात होगा? 9,5,8 का अनुपात 6,5,3 का अनुपात 9,5,8 का अनुपात 6,5,3 का अनुपात 7. A ने ₹1500 की राशि से व्यापार शुरू किया, व्यापार आरंभ होने के 6 महीने बाद B व्यापार में शामिल हो जाता है तथा 8 महीने बाद C भी उसमें शामिल हो जाता है, वर्ष के अंत में उन तीनों के लाभ का क्रमशः अनुपात 5:3:3 था, B और C द्वारा मिलाकर निवेश की गई राशि कितनी थी? ₹ 4500 ₹ 4700 ₹ 5100 ₹ 4900 8. A,B और C ने एक व्यापार आरंभ किया, A ने व्यापार में निवेशित कुल पूंजी में 1/5 का योगदान दिया, B और C ने बराबर योगदान दिया, वर्ष के अंत में ₹5200 का कुल लाभ हुआ, C का लाभ में कितना हिस्सा था? ₹2090 ₹2100 ₹2080 ₹2110 9. किसी साझेदारी में A, B व C क्रमशः ₹ 3800,₹4000 व ₹4200 निवेश करते हैं, ₹1800 के प्राप्त लाभ में से B का लाभ कितना होगा? ₹900 ₹1200 ₹600 ₹1500 10. एक व्यापार शुरू करने के लिए A,B और C ने क्रमशः ₹45000,₹90000 और ₹90000 निवेश किए। 2 वर्षों के बाद इन्हें ₹164000 का लाभ हुआ, कुल लाभ में C का कितना हिस्सा होगा? ₹65800 ₹65700 ₹65900 ₹65600 Loading … Question 1 of 10 Share This इन्हे भी पढ़े Math Mock Test in Hindi | Aptitude Test in Hindi | गणित ऑनलाइन टेस्ट कार्य तथा समय | Time and Work Quiz | Math Mock Test in Hindi चाल एवं दूरी | Speed and Distance Quiz | Math Mock Test in Hindi अनुपात एवं समानुपात | Ratio and Proportion Quiz | Math Mock Test in Hindi लाभ एवं हानि | Profit and Loss Quiz | Math Mock Test in Hindi प्रतिशतता | Percentage Quiz | Math Mock Test in Hindi साधारण तथा चक्रवृद्धि ब्याज | Simple Interest and Compound Interest | Math Mock Test in Hindi औसत | Average Quiz | Math Mock Test in Hindi लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक | LCM & HCF | Math Mock Test in Hindi संख्या पद्धति | Number System | Math Mock Test in Hindi Post navigation Previous Previous post: साधारण तथा चक्रवृद्धि ब्याज | Simple Interest and Compound Interest | Math Mock Test in HindiNext Next post: प्रतिशतता | Percentage Quiz | Math Mock Test in Hindi