Menu Close

MP CPCT Syllabus and Exam Pattern in Hindi

CPCT (Computer Proficiency Certification Test) एक computer certification exam है जो कि विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए उपयोगी है। CPCT Exam पूर्णतया Computer पर आधारित परिक्षा है। इसके लिए cpct syllabus in hindi details नीचे दिया गया है।

CPCT exam syllabus को 2 भागो में विभाजित किया गया है।

CPCT syllabus in hindi भाग 1 – इस भाग में कंप्यूटर, गणित, सामान्य ज्ञान पर आधारित बहुविकल्पी प्रश्न/Multiple Choice Questions MCQs पूंछे जाते है, जिनके लिए 75 प्रश्न निर्धारित है एवं एक प्रश्न के लिए एक मिनिट का समय दिया जायेगा अर्थात भाग 1 में 75 प्रश्न के लिए 75 मिनिट दिए जायेंगे।

CPCT syllabus in hindi भाग 2 – इस भाग में आपके हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग की दक्षता का परीक्षण होगा। हिंदी टाइपिंग के लिए आपको 15 मिनट एवं अंग्रेजी टाइपिंग के लिए 15 मिनट उपलब्ध कराए जाएंगे। 

MP CPCT English Typing Test – इस टाइपिंग परीक्षण केलिए आपको 15 मिनट का समय दिया जायेगा। परीक्षण से पहले 5 मिनट का mock test प्रदान किया जाएगा। मॉक का स्कोर, CPCT स्कोर कार्ड में शामिल नहीं किया जाएगा।

MP CPCT Hindi Typing Test: इस टाइपिंग परीक्षण केलिए भी आपको 15 मिनट का टाइम दिया जायेगा। परीक्षण से पहले 10 मिनट का mock test प्रैक्टिस करने केलिए प्रदान किया जाएगा। मॉक का स्कोर स्कोर कार्ड में शामिल नहीं किया जाएगा।

CPCT Keyboard Layout

उम्मीदवार को हिंदी में टाइपिंग करने केलिए दो तरह के Keyboard layout के विकल्प दिए जाते हैं।

1. Remington Gail और 2. Inscript आप इन दोनों में से किसी एक Keyboard layout को चुन कर अपना हिंदी टाइपिंग टेस्ट दे सकते हैं।

Note : सीपीसीटी स्कोर कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको दोनों भागों में उत्तीर्ण होना अति आवश्यक है।

MP CPCT Exam Syllabus 2021

  • कंप्यूटर प्रणाली/ Familiarity with Computer Systems
  • बुनियादी कंप्यूटर संचालन/ Knowledge of basic Computer Operations
  • सामान्य आईटी कौशल/ Proficiency in general IT skills
  • गणितीय और तर्क/ Mathematical & Reasoning Aptitude
  • समझबूझ कर पढ़ना / Reading Comprehension
  • सामान्य ज्ञान/ General Awareness
  • कीबोर्ड कौशल/ Keyboard Skills

 

CPCT की परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर आने चाहिए?

प्रत्येक मॉड्यूल के लिए न्यूनतम पासिंग स्कोर…

  • भाग 1- MCQ: 38 Marks
  • भाग 2- English Typing Test: 30 NWPM (Net Words per Minute/ शब्द प्रति मिनट)
  • भाग 2- Hindi Typing Test: 20 NWPM (Net Words per Minute/ शब्द प्रति मिनट)

अगर आप computer gk online test की प्रेक्टिस करना चाहते हो तो computer gk quiz in hindi पर जाकर practice कर सकते है।

MP CPCT official website – Click Here

 

Share This

इन्हे ‌‌भी पढ़े

error: Content is protected !!