Past Perfect Continuous Tense में भूतकाल में जारी रहे किसी कार्य के बारे में बात की जाती है।
Past Perfect Continuous Tense Examples
Past Perfect Continuous Tense में भूतकाल में जारी रहे किसी कार्य के बारे में बात की जाती है।
इस काल में समय दिया रहता है, जैसे – पाँच महीने से कर रहा था, सुबह से सो रहा था।
Past Perfect Continuous Tense में हिंदी वाक्यों की पहचान के लिए वाक्यों के अन्त में देखते है यदि रहा था, रही थी, रहे थे इत्यादि शब्द आते हो एवं समय दिया गया हो तो वह वाक्य Past Perfect Continuous Tense के अंतर्गत आते है।
मुख्य क्रिया के प्रथम रूप के साथ ing का प्रयोग एवं सहायक क्रिया के रूप में had been लगाते है।
समय दर्शाने के लिए Since अथवा for का प्रयोग किया जाता है।