Past Perfect Tense (पूर्ण भूतकाल)में भूतकाल में पूरा हो चुके किसी क्रिया अथवा कार्य के बारे में बताया जाता है।
Past Perfect Tense Examples in Hindi to English Translation
Past Perfect Tense (पूर्ण भूतकाल)में भूतकाल में पूरा हो चुके किसी क्रिया अथवा कार्य के बारे में बताया जाता है।
हिंदी पहचान के लिए Past Perfect Tense के हिंदी वाक्यों में यदि चुका था, चुके थे, चुकी थी, की थी, गया था, गयी थी इत्यादि शब्द आते है, तो वे वाक्य Past Perfect Tense के होते है।
मुख्य क्रिया का तीसरा रूप एवं सहायक क्रिया के रूप में had का प्रयोग किया जाता है।