स्वास्थ्य एवं पोषण भाग 1 | Poshan Evam Swasthya Part 1 1. गर्भवती माता को कितने कैलोरी उर्जा की अतिरिक्त आवश्यकता होती है ? 450 कैलोरी 550 कैलोरी 650 कैलोरी 300 कैलोरी 2. खट्टे फलों मे कौन सी एसिड पायी जाती है ? जिंक एक्सकार्बिक एसिड फोलिक एसिड टार्टरिक एसिड 3. भारत में(मध्यान्ह भोजन योजना) का शुभारंभ कब किया गया था? 11 अक्टूबर 2011 15 सितंबर 2004 15 सितंबर 1995 1 अक्टूबर 2007 4. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ‘योजना का शुभारंभ भारत में कब से किया गया है? फरवरी 2015 मार्च 2015 जनवरी 2015 अप्रैल 2015 5. जिंक पूरक देने के लाभ है बच्चो के विकास को बढ़ाना दस्त की आवृत्ति को घटाना कैंसर पीड़ित बच्चो का ईलाज निमोनिया के प्रकरणो को घटाना 6. वजन त्यौहार मे वजन कराते समय लाल रंग का आना किसका सूचक है गंभीर कुपोषण सामान्य सुपोषण मध्यम कुपोषण 7. भारत मे 6 वर्ष आयु के बच्चो की संख्या जनगणना 2011 के अनुसार है ? 15.87 करोड़ 16.87 करोड़ 17.34 करोड़ 16.37 करोड़ 8. बच्चे का वजन 3 वर्ष से 3 वर्ष से 5 वर्ष तक लगभग कितना ग्राम प्रतिमाह बढ़ना चाहिये 300-400 ग्राम 125 ग्राम 150-200 ग्राम 400 – 500 ग्राम 9. कुपोषण मुक्त हेतु ऑगनबाड़ी केन्द्रो से दी जाने वाली सामग्री है ? टीकाकरण सूक्ष्य पोषक तत्व पोषण शिक्षा रेडी-टू-ईट 10. सामान्यतः जन्म के उपरांत शिशुओं को माँ का दूध कब दिया जाना चाहिये ? जन्म के दो दिन बाद जन्म के एक दिन बाद जन्म के आधे घण्टे के बाद जन्म के तीन दिन बाद Loading … Question 1 of 10 Share This इन्हे भी पढ़े This is the post title Post navigation Previous Previous post: Math Formula in Hindi | Quantitative Aptitude TricksNext Next post: 100 Most Important English Structures with Examples