Present Continuous Tense को imperfect tense या present progressive tense के नाम से भी जाना जाता है। इस Tense में कार्य निरंतर जारी रहता है।
Present Continuous Tense Exercise
Present Continuous Tense की पहचान करने के लिए हिंदी वाक्यों के अन्त में रहा है, रही है, रहे है, रहा हूंं, रहे हो इत्यादि शब्द आते है, तो वह वाक्य Present Continuous Tense का कहलाता है।
Present Progressive Tense में कार्य का वर्तमान में जारी रहने का बोध होता है। ऐसे वाक्य जिनमें काम चालु होकर अभी भी जारी है, वे वाक्य Present Continuous Tense के अन्तर्गत आते है।
Present Continuous Tense Hindi to English Translation Rules –
Present imperfect tense को हिंदी से अंग्रेजी में बदलने के लिए निम्नलिखित hindi to english structures का उपयोग करते है –
Affirmative Sentence – Subject + is/am/are + verb-ing + object
Negative Sentence – Subject + is/am/are + not + verb-ing + object
Interrogative Sentence – Is/am/are + subject + verb-ing + object ?
Interrogative Negative Sentence – Is/am/are + subject + not + verb-ing +object?
इस Present Continuous Tense में सहायक क्रिया के रूप में is/am/are तथा मुख्य क्रिया की first form के साथ ing का प्रयोग किया जाता है।