Past Indefinite Tense (साधारण भूतकाल) में बीते हुए समय में घटित किसी घटना अथवा कार्य के बारे में बात की जाती है।
Past Indefinite Tense Translation Hindi to English
Past Indefinite Tense की पहचान के लिए हिन्दी वाक्यों के अन्त में ता था, ती थी, ते थे, या, ये, यी, आ, ई आदि शब्द आते हैं।
मुख्य क्रिया का 2nd form आता है, एवं सहायक क्रिया के रूप में did का प्रयोग करते है।