Simple Present Tense Hindi to English, Present Indefinite Tense (सामान्य वर्तमान काल)वह काल है जिसका प्रयोग नियमित क्रिया, अनियमित क्रियाएं, आदत, सामान्य तथ्य अथवा सत्य कथन बताने वाले वाक्यों में किया जाता है।
Present Indefinite Tense Exercise
हिन्दी में Simple Present Tense की पहचान करने के लिए हिन्दी के वाक्यों में यदि ता हैं / ती हैं / ता हूँ / ती हूँ / ते हैं / ती हो / ते हो इत्यादि आता है तो वह वाक्य Simple Present Tense अथवा Present Indefinite Tense का कहलाता है।
Simple Present Tense Hindi to English Translation Rules
Affirmative Sentence – Subject + verb 1(s/es) + object
Negative Sentence – Subject + do/does + not + verb 1 + object
Interrogative Sentence – Do/does + subject + verb 1 + object ?
Interrogative Negative Sentence – Do/does + subject + not + verb 1 + object ?